पैसों के लेनदेन को लेकर दो सगे भाइयों ने कर दी चाची की हत्या

Spread the love

शक में प्रेमी ने प्रेमिका का गला दबाया और आग लगा दी, मौत


शामली । पैसों के लेन-देन के चलते दो सगे भाइयों ने ‎मिलक‎र अपनी चाची की हत्या कर दी है। पु‎लिस से ‎मिली जानकारी के अनुसार यूपी के शामली जिले में कैराना थाना इलाके में 40 वर्षीय एक महिला की कथित तौर पर चाकू से गोदकर हत्या करने के आरोप में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान बालिस्टर और धर्म के रूप में हुई। इस मामले में शामली जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि सोमवार देर रात को एक महिला की हत्या के संबंध में कैराना थाना पुलिस को सूचना मिली थी। बुच्चाखेड़ी गांव में 40 वर्षीय महिला का एक मकान के अंदर से शव मिला था, जिसके शरीर पर किसी धारदार हथियार से कटे होने के निशान थे। तत्काल सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। मृतका की पहचान बाला देवी जो कि बुच्चाखेड़ी गांव के रहने वाली के रूप में हुई।
एसपी ने बताया ‎कि कि मृतका के पति द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की थी। जांच के दौरान पाया गया कि मृतका बाला देवी और आरोपी बालिस्टर और धर्म के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। जिसके चलते दोनों भाईयों ने घटना को अंजाम दिया।आरोपी बालिस्टर और धर्म ने अपराध को कबूल किया है कि करीब एक महीने पहले उन्होंने अपनी चाची बाला देवी को 5 हजार रुपए उधार दिए थे। जब उन्होंने पैसे वापस लौटाने के लिए कहा तो बाला देवी ने 3500 रुपए दिए और कहा कि यह 4500 रुपए है। जब एक हजार रुपए कम देने बारे में पूछा तो उनकी चाची ने उन्हें अपमानित कर घर से भगा दिया, जिससे वे खुद को अपमानित महसूस कर रहे थे। बदला लेने के लिए दोनों भाइयों ने मिलकर बाला देवी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पु‎लिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी बालिस्टर और धर्म को तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello