रामनगर। धनखोला गांव की रहने वाली डा. नेहा बाठला जोशी के परिवार के लिए सोमवार को KBC यानी कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर बैठी थीं। यह उनके स्वजनों के लिए सम्मान और खुशियों से भरा था। नेहा को टीवी पर देखने के लिए परिवार के लोग सुबह से ही उत्सुक थे। शो के दौरान जैसे ही नेहा हॉटसीट पर बैठी नजर आईं तो परिवार, रिश्तेदार व पड़ोस के लोगों के चेहरे पर खुश की लहर दौड़ गई। हालांकि नेहा ने खुद भी परिवार के सदस्यों के साथ घर में केबीसी देखा। धनखोला गांव निवासी डा. नेहा बाठला जोशी चम्पावत में सिटी स्थित पशु चिकित्सालय में चिकित्सक हैं। उनके पति राहुल बाठला जोशी भी चंपावत में ही पशु प्रजनन केंद्र में तैनात हैं।
सोमवार रात को नौ बजे केबीसी के शूट किए गए शो का प्रसारण हुआ। डा. नेहा ने अमिताभ से कहा कि वह पैसों के लिए नहीं बल्कि सम्मान के लिए यहां तक पहुंची हैं।