काशीपुर। मानपुर रोड पर आरके फ्लोर मिल के पास रहने वाले पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग बरेठा पुत्र रमेश बरेठा ने टोक्यो ;जापानद्ध में आयोजित पैरा वर्ल्ड चैम्पियनशिप में ब्रांस मेडल जीतकर काशीपुर का नाम रोशन किया है। उक्त चैम्पियनशिप टोक्यो में विगत 1 से 6 नवम्बर तक आयोजित की गयी थी। चिराग बरेठा जन्म से ही दिव्यांग हैं और अभी तक वे 16 मेडल अंतर्राष्ट्रीय तथा 17 मेडल राष्ट्रीय स्तर के जीतकर अपने नगर का नाम देश ही नहीं विदेशों में भी रोशन कर चुके हैं। इनमें एशियन कांस्य पदक भी शामिल है। इनके पिता रमेश चन्द्र बरेठा सूर्या रोशनी में कार्यरत थे, जो अब सेवा निवृत्त हो चुके हैं। माता निशा बरेठा ग्रहणी हैं तथा भाई नितिन कुमार प्राईवेट जॉव करते हैं।