Aaj Ki Kiran

पैनल निरीक्षण के समापन पर छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक देशभक्ति गीत की प्रस्तुति कर किया मंत्रमुग्ध

Spread the love


अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
नगर के सनातन धर्म हिंदू इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय पैनल निरीक्षण के समापन पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक,व देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति कर मौजूद आगंतुकों को मंत्र मुक्त कर दिया ।
बुधवार को पैनल निरीक्षण के अंतिम दिन कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ विक्रम सिंह प्रबंधक उमेश चंद्र अग्रवाल राजकीय इंटर कॉलेज जेतपुरा के प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह द्वारा माता सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया I बाद में छात्राओं ने स्वागत गीत सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की । छात्र छात्राओं ने कोविड-19 के बचाव हेतु लघु नाटिका प्रस्तुत कर मास्क लगाने के लिए जागरूक किया । प्रदूषण से बचाव, दहेज एक अभिशाप, वृक्षारोपण जरूरी, सुरक्षा हेतु वाहन की गति नियंत्रण हेलमेट जरूरी पर नाटक प्रस्तुत कर जागरूक करने का प्रयास किया । पैनल निरीक्षण के मुख्य अतिथि राजकीय इंटर कॉलेज जटपुरा के प्रधानाचार्य बृजेंद्र सिंह प्रवक्ता मनदीप कपूर, ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं शिक्षकों की गुणवत्ता व पठन-पाठन की प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त करते हुए विद्यालय की छात्राओं को छात्रों को और अधिक लगन के साथ पढ़ाई करने पर जोर दिया । कार्यक्रम का संचालन संजीव कुमार सिंह व श्रब्ठी पंचरिचा द्वारा किया गया । कार्यक्रम में डीएस बादल, नरेश सिंह, पाकेश कुमार, सुमन सिंह, मेहनाज, आदि ने भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *