काशीपुर । पेपर मिल में आज एक ओर श्रमिक की प्रेस मशीन में आने से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम शिवराजपुर पट्टी निवासी 23 वर्षीय राजीव कुमार पुत्र स्वर्गीय मलखान विगत ढाई बरसों से हल्दुआ साहू में स्थित एक पेपर मिल में मशीन ऑपरेटर के पद पर काम कर रहा था आज सुबह राजीव 6 बजे वाली शिफ्ट में काम करने आया था 7 बजे के करीब वह प्रेस मशीन में आ गया जिससे उसका आधा शरीर कुचल गया तथा घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई । पेपर मिल के प्रबंधक वर्ग के कुछ लोग उसे सरकारी अस्पताल लेकर आए तथा उसकी लाश को स्टेचर पर छोड़कर फरार हो गए । घटना की सूचना राजीव के साथ काम करने वाले कुछ लोगों ने उसके परिवार को दी । फैक्ट्री प्रबंधन ने तो राजीव के परिजनों को घटना की सूचना भी नहीं दी । इसी वजह से गांव के काफी संख्या में लोग मील में जमा हो गए । उधर पुलिस ने राजीव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है । बताते हैं कि अभी 21 फरवरी को भी सत्येंद्र कुमार नामक युवक की भी इसी पेपर मिल में बिजली का करंट लगने से नीचे गिरने की वजह से मौत हो गई थी इसी से साफ नजर आ रहा है कि फैक्ट्री में सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है । राजीव चार भाइयों में तीसरे नंबर का था तथा दो बहने हैं ।