पेपर मिल की जमीन वापस लेने को लेकर किसानों का धरना प्रदर्शन

Spread the love


अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद ) अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा अपने कार्यकर्ताओं के साथ ने नेपा पेपर मिल पर चला रहे किसानों के धरना प्रदर्शन में पहुंचकर अपना समर्थन दिया । किसानों के साथ प्रदर्शन में शामिल होकर प्रशासन और बिरला सेंचुरी प्रबंधन पर किसानों को परेशान करने और झूठे वादे करने का आरोप भी लगाया लगाया । मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष कॉमरेड कल्लन शाह नेपा भूमि के आंदोलन में लगातार पूरा समय दे रहे हैं ,इसी क्रम में जिला सचिव कॉमरेड हर स्वरूप सिंह, प्रीतम सिंह ,ख्यालीराम, तेजपाल सिंह ,राजकुमार मनोहर सिंह, रमेश सिंह ,आदि कार्यकर्ताओं ने बथुआ खेड़ा के पास किसान 17 अक्टूबर से लगातार चल रहे आंदोलन में अपना समर्थन दे कर कहा कि अपनी पूरी ताकत लगाकर आंदोलन को मजबूत करें । और जो भूमि वर्ष 1989 में भारत सरकार ने विकास के नाम पर 5 ग्रामों की जमीन का कौड़ियों में अधिग्रहण की थी लगभग 6 वर्ष बाद सरकार ने यह जमीन बड़ा मुनाफा लेकर बिरला ग्रुप को दे दी थी ,लेकिन अभी तक उसमें कोई मिल नहीं लगाई गई ,और ना ही किसानों को दी गई ,इससे देश की अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान है। यहां पेड़ पौधे झाड़ झंकाड़ होने की वजह से लोगों को जंगली जानवरों का डर बना रहता है । अब किसानों ने प्रण ले लिया है ,कि इस जमीन को बिरला ग्रुप से लेकर रहेंगे अन्यथा आंदोलन जारी रहेगा I जिला अध्यक्ष पूर्व प्रधान कॉमरेड कल्लन शाह ने कहा कि अपनी अंतिम सांसो तक इस आंदोलन को बढ़ाएंगे और जीतेंगे यही हमारा मुख्य लक्ष्य है। समझौते होते होते 32 साल निकल गए , लेकिन सरकार ने और प्रशासन ने तथा बिरला ग्रुप के लोगों ने कोई समाधान नहीं निकाला है । मजबूर होकर किसानों ने जुताई करके तिलहन की फसल की बुवाई कर दी है और दूसरी फसलें भी गेहूं आदि बोने के लिए किसान तैयार हैं किसान अब पीछे हटने वाला नहीं है किसान और मजदूर पहले से बलिदान देता आया है और बलिदान देने के लिए तैयार है कार्यक्रम में सत्यपाल सिंह नफीस अहमद इंतजार हुसैन प्रीतम सिंह मानसिंह आजम शाह अशरफ अली मुकेश कुमार अकील मलिक वेदपाल सिंह ओमप्रकाश सिंह शीशपाल सिंह नईमुद्दीन आदि मौजूद रहे ।
फोटो ग्रामीणों के साथ नेपा पेपर मिल की भूमि पर धरना प्रदर्शन करते किसान मजदूर सभा के कार्यकर्ता I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello