भोपाल। राजधानी मे विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने की घटना प्रकाश मे आई है। शुरुआती जॉच मे फिलहाल पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट या अन्य ऐसा सुराग नहीं मिला है, जिससे खुदकुशी के कारणो का खुलासा हो सके। बताया गया है कि हादसे से थोडी देर पहले ही परीक्षा देने गई बेटी ने कॉलेज के बाहर से फोन लगाकर उनसे फोन पर बातचीत की थी। बात करने के करीब आधे घंटे बाद जब बेटी घर पहुचीं तो मॉ का शरीर पंखे पर बने साडी के फंदे पर झूलता नजर आया। मामला ऐशबाग थाना इलाके मे स्थित इंद्रा सहायता नगर का है। पुलिस ने मर्ग कायम कर कारणो की जॉच शुरु कर दी है। थाना पुलिस ने बताया कि इंद्रा सहायता नगर , ऐशबाग में रहने वाले अनिल कुमार जैन की बरखेड़ा पठानी मे कपडो की दुकान है। वही उनके परिवार मे उनकी पत्नि सीमा जैन पति (49) बेटा ओर बेटी है। सीमा घरेलू महिला थी। बीती दोपहर अनिल कुमार अपने बेटे के साथ दुकान पर गये थे। वहीं उनकी बेटी परीक्षा देने के लिए कॉलेज गई थी। इस दोरान उनकी पत्नि घर पर अकेली थी। दोपहर करीब तीन बजे पेपर खत्म होने के बाद बेटी ने सीमा जैन को फोन कर शुगर की दवाई खाने के बारे पुछा था। थोडी देर की बातचीत के बाद बेटी ने घर आने की बात कहते बातचीत खत्म की ओर करीब साढ़े तीन बजे घर वापस आ लौटी थी। गेट खोलकर जब वो अंदर गई तो उसे बेडरूम में मां का शरीर सीलींग फैन पर बने साड़ी के फंदे पर झूलता नजर आया। उसने तुरंत ही इसकी जानकारी अपने पिता और भाई को दी। सीमा की मौत हो जाने के कारण परिजन उन्हें अस्पताल लेकर नहीं गये, उन्होने तुरतं ही हादसे की खबर पुलिस को दी। मौके पर पहुचीं पुलिस ने बताया कि शुरुआती पुछताछ मे परिवार वालो ने ऐसी कोई परेशानी या अन्य जानकारी नही दी जिससे आत्मत्या के कारणो का पता चल सके। फिलहाल मामला दर्जकर पुलिस आगे की जांच मे जुटी है।