जसपुर। पूर्व विधायक डॉ.शैलेंद्र मोहन सिंघल ने कोरोनाकाल में पॉजिटिव मरीजों का उपचार किया । उनके द्वारा किए गए कार्य की सभी ने प्रशंसा की । पूर्व सैनिकों ने पूर्व विधायक डॉ.शैलेंद्र मोहन सिंघल को सम्मानित किया। इस दौरान कोरोना योद्धाओं के सम्मान में 15 अगस्त पर 100 मीटर लंबे तिरंगे की यात्रा निकालने की घोषणा भी की। रविवार को नूरी मस्जिद के निकट आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉ.शैलेंद्र मोहन सिंघल को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। पूर्व विधायक ने देश के लिए शहीद हुए सैनिकों की कुर्बानी को नमन कर श्रद्धांजलि दी। पूर्व सैनिकों ने क्षेत्र के युवाओं से आर्मी ज्वाइन कर देश की सेवा करने का आह्वान किया है। इस अवसर पर त्रिलोचन सिंह, रफीक अहमद, सतीश कुमार, हरपाल सिंह, नवीन कुमार, जयप्रकाश सिंह, अमित कश्यप, रघुवीर सिंह, रोहिताश सिंह, अब्दुल हफीज, सुरेंद्र सिंह, मितान सिंह, संतोष कुमार अनीस अहमद, तेजपाल सिंह, सतनाम सिंह, कोमल सिंह आदि उपस्थित रहे।