काशीपुर। स्टोन क्रेशर स्वामी महल सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने दो अज्ञात के साथ ही हरजीत सिंह उर्फ काला के खिलाफ बाईस्तवा में धारा 302 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
मृतक के भतीजे कर्मपाल सिंह पुत्र हरदेव सिंह निवासी ग्राम जुड़का नं. 1 कुण्डेश्वरी ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कहा कि उसके 65 वर्षीय ताऊ महल सिंह बृहस्पतिवार सुबह घर के बाहर बैठकर अखबार पढ़ रहे थे कि बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने वहां पहंुचकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से ताऊ महल सिंह की मृत्यु हो गयी। जबकि हत्यारे फरार हो गये। तहरीर में कहा गया है कि 6-7 दिन पहले कनाड़ा से हरजीत सिंह उर्फ काला ने फोन कर ताऊ से रंगदारी मांगी थी और धमकी दी थी कि पैसे न दिये तो जान से मार दूंगा। कर्मपाल ने कहा कि उसे पूरा शक है कि हरजीत सिहं उर्फ काला व अन्य लोगों ने ही ताऊ की हत्या कराई है।