पूर्वाेत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक में हुई आठवें वेतन आयोग पर चर्चा

काशीपुर। पूर्वाेत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक रेलवे स्कूल परिसर में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता रेलवे यूनियन के पूर्व अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने, जबकि संचालन पेंशनर्स एसोसिएशन के सचिव एसएस सिन्हा ने किया।
इस अवसर पर पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपी गुप्ता, सचिव एसएस सिन्हा, ट्रेजरार राजीव पाल तथा सुरेश शर्मा ने केंद्र सरकार से मांग की कि 8वें वेतन आयोग का लाभ रेल कर्मचारियों के साथ ही 69 लाख पेंशनर्स को भी दिया जाए। 18 माह के बकाया एरियर के भुगतान, अंतरिम राहत, जनवरी माह का डीए की घोषणा जल्द से जल्द की जाए। ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाए के अलावा और भी कई मांगों पर चर्चा की गई। इस मौके पर 11पेंशनरों संजय राय, एसएस सिन्हा, शब्ब्न खान, सुरेश कुमार, उमेश कुमार, शिवनंदन प्रसाद आदि का जन्मदिन माला पहनाकर, शाल ओढ़ाकर तथा लडडू खिलाकर धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर केके शर्मा, सीएस घोषाल, जयकिशन शर्मा, लालता प्रसाद, सुदर्शन, वीरेंद्र पाल, रहीस अहमद, शिवप्रसाद समेत दर्जनों पेंशनर्स मौजूद थे।
