-उत्तराखंड राज्य सलाहकार श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश पंत का किया स्वागत

काशीपुर। भाजपा नगर मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार दोपहर को यहां रतन सिनेमा रोड स्थित एसआरएस मॉल में उत्तराखंड राज्य सलाहकार श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश पंत का जोरदार स्वागत किया गया।
इस दौरान कैलाश पंत ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर आधारित पार्टी है और पार्टी में कार्यकर्ता ही सर्वाेपरि हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की अच्छी सोच से हम कार्य करते हैं और सत्ता में आते हैं। एक सवाल का जवाब देते हुए श्री पंत ने कहा कि एक चुनाव के बाद कार्यकर्ता अगले चुनाव की तैयारी में जुट जाते हैं। यही वजह है कि भाजपा हमेशा बूथ लेबल पर मजबूत रहती है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत से जीत कर एक बार फिर केन्द्रीय सत्ता पर काबिज होगी। वहीं पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा ने श्री पंत को दायित्व मिलने पर उन्हें बधाई दी। साथ ही मेयर चुनाव के बाबत पूछे जाने पर कहा कि संगठन यदि उन्हें टिकट देता है तो वे निश्चित ही मेयर सीट पर चुनाव लड़ेंगे। कार्यक्रम में मेयर ऊषा चौधरी, शायरा बानो, अभिषेक गोयल, बृजेश पाल, रजत सि(ू, डा. गिरीश तिवारी, गुरबख्श सिंह बग्गा, सीमा चौहान, आनन्द वैश्य, मोहन बिष्ट, विपिन अरोरा, रवि प्रजापति, समरपाल चौधरी, लवीश अरोरा, सुधा शर्मा, राहुल पैगिया, मंजू यादव, अमित सिंह, राजू सेठी, सुरेश सैनी, घनश्याम सैनी, वैशाली गुप्ता, राजीव अरोरा बच्चू आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।