नई दिल्ली । घरेलू कामकाज के लिए यदि आप भी किसी अनजान को नौकर रखना चाहते हैं तो सावधान हो जाइए, नोएडा में रविवार को ही एक नेपाली नौकर ने पूरे परिवार को बेहोश कर दिया। वह अपने साथी के साथ मिलकर घर में रखा नगदी और जेवर समेट कर भागने ही वाला था कि सोसायटी के लोगों को खबर हो गई और उसे पकड़ लिया गया। हालांकि इस दौरान आपाधापी का फायदा उठाकर उसका दोस्त भागने में सफल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर उसके साथी की तलाश शुरू कर दी है। यह मामला नोएडा सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 107 स्थित सनवर्ड वनालिका सोसायटी का है। एसीपी नोएडा प्रथम रजनीश वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसके साथी के बारे में पूछताछ की गई है। वहीं उसकी निशानदेही पर फरार आरोपी की तलाश में दबिश तेज कर दी है। उन्होंने बताया कि सनवर्ल्ड वनालिका सोसायटी में एक परिवार रहता है। उनके यहां कुछ दिनों से एक नेपाली नौकर काम कर रहा था। पूछताछ में पता चला कि इस नौकर का एक साथी पिछले सप्ताह आया और इनके साथ ही उसी मकान में रहने लगा। इसी बीच रविवार को इन नौकरों ने मिलकर पूरे परिवार को सूप में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। जैसे ही ये लोग बेहोश हुए, आरोपियों ने तिजोरी खोलकर सारे नगदी जेवर समेट लिए। संयोग अच्छा था कि सोसायटी के लोगों को इसकी खबर लग गई। इसके बाद इन्हें गेट के पास ही गार्ड ने दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि इस परिवार में एक नौ दस साल का बच्चा भी रहता है। आरोपियों ने उसके सूप में भी नशीला पदार्थ मिलाया था, लेकिन पहले घूंट में ही उसे अजीब सा लगा और उसने सूप नहीं पीया। इधर, देखा कि सूप पीते ही परिवार के लोगों सो गए तो उसे शक हो गया और उसने तुरंत घर से बाहर निकल कर पड़ोसियों को सूचित कर दिया। इसके बाद सोसायटी में शोर मच गया।