पुलिस मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

काशीपुर। कुंडेश्वरी अंतर्गत खरमासा क्षेत्र में रविवार देर शाम अचार फैक्ट्री की ओर भाग रहे दो संदिग्ध बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी कर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा भी तमंचा और कारतूस सहित दबोच लिया गया।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान काव्य शर्मा पुत्र स्व. सुनील कुमार शर्मा निवासी ढकिया और राघव मिश्रा उर्फ निखिल पुत्र राजेश मिश्रा निवासी सुभाष नगर के रूप में हुई है। पूछताछ में बदमाशों ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने माना कि 21 अगस्त को पूर्व ग्राम प्रधान श्याम सिंह ;ढकियाद्ध पर काव्य शर्मा ने गोली चलाई थी, जिसका कारण पुरानी रंजिश थी। पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक इतिहास लंबा है। काव्य शर्मा का भाई कार्तिक शर्मा फरवरी 2024 में थाना आईटीआई क्षेत्र के दोहरे हत्याकांड में जेल भेजा जा चुका है। खुद काव्य शर्मा भी पूर्व में हत्या के प्रयास समेत कई संगीन मामलों में आरोपी रह चुका है। यही नहीं, उसका सगा मामा भी हत्या के प्रयास के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस का कहना है कि पूरा खानदान अपराधों की लंबी फेहरिस्त में दर्ज है। फिलहाल दोनों बदमाशों को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है।