काशीपुर। पुलिस ने 13 बदमाशों को गैंगस्टर एक्ट में निरूद्व् किया है। इनमें संगठित गिरोह बनाकर वाहन चोरी करने की वारदात में वांछित दस बदमाश भी शामिल हैं। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि पिछले काफी समय से काशीपुर क्षेत्र में दो संगठित गिरोह वाहन चोरी की वारदातों में लिप्त है। पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर पिछले एक वर्ष में दस आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें पांच आरोपी हल्द्वानी जेल में हैं। पुलिस ने वाहन चोरों की वारदातों में लिप्त ढकिया नंबर एक निवासी पवन कुमार जुड़का निवासी रोहित व काके, गांधीनगर निवासी लवप्रीत व कुंडेश्वरी निवासी रिंकू के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्यवाही की है। वहीं धीमरखेड़ा निवासी विशाल कुमार, खड़कपुर देवीपुरा निवासी गजेन्द्र सिंह, आकाश कुमार, नीरज कुमार व स्योहारा ;बिजनौरद्ध निवासी परमिंदर सिंह को गैंगेस्टर एक्ट में निरूद्व् किया है। वहीं, संगठित गिरोह बनाकर लूट व स्नैचिंग कर अवैध रूप से धनोपार्जन करने वाले ग्राम नकदपुर बरहैनी थाना बाजपुर निवासी प्रभजोत सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह, खमरिया होटल के पीछे बाजपुर निवासी गुरपाल सिंह पुत्र तरसेम सिंह तथा ग्राम नमूना बाजपुर निवासी सुनील पुत्र वेगराज सिंह भी धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम में निरूद्व् किया गया है। कोतवाल रतूड़ी ने बताया कि काशीपुर में दो एचएस नईम बाबा और आरिफ सिद्दीकी को छह माह के लिए जिला बदर किया जा चुका है।