काशीपुर। शातिर चोर पकड़ कर पुलिस ने चार लेपटाॅप व दो मोबाइल बरामद किये हैं। कटोराताल पुलिस चौकी अंतर्गत शिवनगर क्षेत्र में किराये के मकान में रहने वाले रविकांत पुत्र चन्द्र प्रकाश ने बीती 18 अगस्त को पुलिस को तहरीर देकर कहा कि वह 24 अप्रैल को वह पैतृक गांव गया था कि चोर बंद मकान से चार लेपटाॅप, दो मोबाइल व एक बैग चोरी कर ले गये। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की। पुलिस छानबीन में नईबस्ती कटोराताल निवासी इश्त्याक उर्फ छोटू पुत्र जाकिर का नाम प्रकाश में आने पर पुलिस ने उसेे पकड़कर कड़ी पूछताछ की तो उसने चोरी करना कबूला। उसकी निशानदेही पर चोरी किये गये चार लेपटाॅप, दो मोबाइल व एक बैग पुलिस ने बरामद कर लिया। इश्त्याक शातिर चोर है। पूर्व में भी उस पर चोरी समेत एनडीपीएस एक्ट में चार मामले दर्ज हैं। उसे गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई राजेन्द्र प्रसाद, कां. गौरव सनवाल व एसओजी कां. कैलाश तोमक्याल, दीपक कठैत व गिरीश काण्डपाल थे।