मुरादाबाद । पुलिस ने पाकबडा इलाके में मुठभेड़ के बाद एक लाख के इनामी बदमाश जफर को दबोच लिया। मुठभेड़ के दौरान जफर के पैर में गोली लगी है उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस उसकी निगरानी कर रही है। ठाकुरद्वारा पुलिस इसी की गिरफ्तारी के लिए ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख गुरताज भुल्लर के घर आई थी जहाँ गोली लगने से गुरताज भुल्लर की पत्नी की मौत हो गई। गुरजीत की मौत पुलिस की गोली से होने का आरोप है।