काशीपुर। थाना कुंडा पुलिस द्वारा डालचंद पुत्र भारत सिंह निवासी ग्राम यहियापुर, थाना नौगांवां सादात, जनपद अमरोहा को बोलेरो से ले जाते हुए दो लाख सैंतीस हज़ार रुपए नकद बरामद किए गये। इस बरामद धनराशि को ले जाने के संबंध में पूछताछ करने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। मौके पर थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी, चैकी प्रभारी सुर्या पूरण सिंह तोमर, मजिस्ट्रेट मोहम्मद शेख अफ़गान, मजिस्ट्रेट राजीव कुमार एवं 1/2 सेक्शन सीआईएस द्वारा यह बरामदगी की गई। नियमानुसार उपरोक्त धनराशि को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।