काशीपुर। पुलिस की टीम द्वारा नौ वारंटियो को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर द्वारा चलाए जा रहे अभियान आॅपरेशन क्रैक डाउन एनबीडब्ल्यू व वांछित की गिरफ्तारी के अनुपालन में न्यायालय से धारा 60 आबकारी अधिनियम के वारंटी संता सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी ग्राम रम्पुरा, धारा 279/338/304ए आईपीसी के वारंटी राजेश तिवारी पुत्र राधेश्याम निवासी गुलरघट्टी रामनगर, धारा 138 एनआई एक्ट के वारंटी कुलदीप पुत्र बाबूराम निवासी गोपीपुरा काशीपुर तथा त्रिलोक पुत्र सोहन सिंह निवासी पट्टी बज्जर भीमनगर कुण्डेश्वरी, धारा 401 आईपीसी के वारंटी रामनगर के हिस्ट्रीशीटर शादाब पुत्र इरफान निवासी रेलवे स्टेशन पड़ाव रामनगर, धारा 406 आईपीसी के वारंटी शशिकांत पुत्र स्व. जगन्नाथ निवासी फसियापुरा काशीपुर, धारा 13 जुआ अधिनियम के वारंटी अख्तर पुत्र अब्दुल्ला निवासी नईबस्ती अल्लीखां काशीपुर, धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम के वारंटी शादाब पुत्र इरफान निवासी रामनगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक विनोद जोशी चैकी प्रभारी कुण्डेश्वरी, उपनिरीक्षक श्रीमति नीमा बोरा चैकी प्रभारी प्रतापपुर, उपनिरीक्षक कंचन पड़लिया व देवेन्द्र सिंह सामन्त, अपर उपनिरीक्षक अजीत सिंह, हेड कांस्टेबल हरीश चन्द्र, कांस्टेबल तारा चन्द्र, हेमचन्द्र, विजय कुमार व कुलदीप सिंह थे। उधर धारा 138 एनआई एक्ट के वारंटी योगेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी गोरखपुर करनपुर थाना रामनगर को उपनिरीक्षक होशियार सिंह व कां. मनोज जोशी द्वारा गिरफ्तार किया गया है।