काशीपुर। आबकारी एक्ट की धारा 60 के मुकदमें में अदालत से जारी वारंट के आधार पर पुलिस ने ग्राम सेमलपुर कुंडेश्वरी निवासी मंगरू सिंह पुत्र लक्ष्मी सिंह तथा धारा 138 एनआईएक्ट के मामले में जारी वारंट के आधार पर ग्राम रम्पुरा कुण्डेश्वरी निवासी बलवंत सिंह पुत्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी कुंडेश्वरी सुरेंद्र सिंह, उप निरीक्षक प्रदीप पंत व कांस्टेबल मुकेश कुमार थे।