पुलिस ने दो अंतर्राज्जीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया

Spread the love

पुलिस ने दो अंतर्राज्जीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया
काशीपुर। बीते दिनों  घर के ताले तोड़कर नकदी समेत लाखों रूपये का सामान चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो अंतर्राज्जीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ मुरादाबाद, नैनीताल, लखनऊ, दिल्ली व जयपुर में 20 मुकदमें दर्ज हैं।
कोतवाली में आज उक्त घटना का खुलासा करते हुए एसपी अभय सिंह व सीओ अनुषा बडोला ने बताया कि बीती 13 फरवरी को परिवार समेत गिरिताल रोड, हैवेल्स गैलेक्सी शोरूम के सामने काशीपुर निवासी राजीव कुमार अग्रवाल दिल्ली गए हुए थे। 19 फरवरी को वापस आने पर देखा तो उनके घर से चोर कमरों के ताले तोड़ते हुए अलमारी में रखे जेवरात, चांदी के सिक्के व 80 हजार रुपये चुरा ले गये थे। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर गठित पुलिस टीम ने कटोराताल चैकी इंचार्ज विपुल जोशी के नेतृत्व में घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन व मुखबिर की सूचना पर नसीम सैफी उर्फ पाण्डे पुत्र कयूम सैफी व कामिलन खान निवासीगण
अकरौली थाना बनियाठेर जिला सम्भल उप्र. को चोरी के माल व अवैध चाकू व तमंचे के साथ गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि उक्त दोनों जिस शहर में यह चोरी करते थे वहां एक-दो दिन पूर्व शहर में आकर रास्तों एवं बंद घरों की रैकी कर चोरी करते हैं। उन्होंने बताया दोनों शातिर किस्म के अपराधी हंै तथा दोनों चोरी के मामले में दिल्ली,
गाजियाबाद, जयपुर, बैंगलोर, अजमेर, लखनऊ, मुरादाबाद, हल्द्वानी आदि स्थानों से जेल जा चुके हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई विपुल जोशी, हेड कांस्टेबल रणजीत प्रसाद, कांस्टेबल प्रेम सिंह कनवाल, गिरीश मठपाल, सुरेन्द्र सिंह, एसपीओ राहुल, माजिद, विक्की शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello