काशीपुर। फौजदारी व आबकारी अधिनियम के मुकदमें में न्यायालय से जारी वारंट के आधार पर पुलिस ने पांच वारंटियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा एनबीडब्ल्यू व वांछित की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने फौजदारी के मुकदमें में न्यायालय से जारी वारंट के आधार पर अजय कुमार पुत्र जगबीर सिंह, होशियार सिंह पुत्र रामस्वरूप, मोहन सिंह मोनू पुत्र नानक चंद निवासीगण ग्राम जुड़का नंबर-दो कुंडेश्वरी तथा आबकारी अधिनियम की धारा 60 के मुकदमे में ग्राम रम्पुरा निवासी गुरजीत सिंह पुत्र समीरा सिंह और दिलबाग सिंह पुत्र सतनाम सिंह को गिरफ्तार किया है।