काशीपुर। बाइक सवार दोनों युवकों द्वारा छात्र से मारपीट कर मोबाइल व नकदी लूट ले जाने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोबाइल व नकदी बरामद की है। जसपुर खुर्द निवासी किशन सिंह पुत्र दलीप सिंह ने आईटीआई थाने में तहरीर देकर कहा था कि 22 सितंबर को उनका बेटा कम्प्यूटर क्लास से घर वापस आ रहा था कि रास्ते में शिवालिक स्कूल तिराहा के समीप बाइक संख्या-यूके-18 बी-9510 पर सवार दो अज्ञात युवकों ने बेवजह उसके साथ मारपीट कर कीमती मोबाइल व एक हजार रूपये लूट ले गये थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात पर केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर एक टीम गठित की। टीम ने मुखबिर की सूचना पर पहंुच कुण्डेश्वरी रोड स्थित मालवा फार्म चैराहे पर उक्त बाइक पर सवार ढकिया नम्बर 2, महादेव नगर निवासी कमलजीत उर्फ पप्पू पुत्र भूपेन्द्र सिंह तथा संदीप पुत्र नाजर सिंह को गिरफ्तार कर उनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान कमलजीत के पास से लूटा गया मोबाइल व चार सौ रूपये व संदीप के पास दो सौ साठ रूपये बरामद करने में सफलता हासिल की। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में आईटीआई थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी, एसआई मनोज सिंह देव, कां. कमलनाथ गोस्वामी, बलवंत सिंह व उमेश तोमक्याल आदि थे।