Aaj Ki Kiran

पुलिस ने एक ऐसे चोर परिवार को गिरफ्तार किया जिसने इलाके के लोगों को तबाह कर रखा था

Spread the love


पटना। अब तक आपने चोर और चोरी की कई कहानियां सुनी होंगी, लेकिन हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे परिवार के बारे में जिसका हर सदस्य चोरी की वारदात में शामिल होता था। पटना पुलिस ने एक ऐसे ही चोर परिवार को गिरफ्तार किया है जिसने इलाके के लोगों को तबाह कर रखा था। मामला पटना के दानापुर से जुड़ा है, जहां की पुलिस का भी मानना है कि चोरों का आतंक समाप्त हो जाएगा।
  दरअसल 6 दिन पहले एक साथ कई घरों में चोरी की घटना हुई थी। इस मामले में चोर का एक पूरा परिवार गिरफ्तार किया गया है। चोरों की इस गैंग में माता-पिता से लेकर बच्चे और चोरी का समान ठिकाने लगाने वाले सुनार भी शामिल हैं  जिनको गिरफ्तार किया गया है। गैंग के कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से करीब 4 घरों से चोरी किये गया सामान भी बरामद किया गया है, साथ ही कई मोबाइल और काफी मात्रा में सोना का समान भी मिला है, जिसकी पहचान पीड़ितों ने की है।
  ये दानापुर और रूपसपुर थाना क्षेत्र में हुए चोरी के सामान हैं। पटना सिटी एसपी राजेश कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि पुलिस ने एक शातिर चोर के पूरे परिवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोर का नाम विशाल कुमार उर्फ नेपाली है। इसके साथ ही नेपाली के पिता बैधनाथ राय और माता मानती देवी को भी गिरफ्तार किया गया है, साथ ही इस मामले में सोने के गहने को ठिकाने लगाने वाले सुनार शंकर प्रसाद और विजय बाबर को गिरफ्तार किया है।
इन सभी के पास से भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात और 4 लाख 17 हजार कैश भी बरामद किया गया है। चोरी के कई पहनने वाले समान भी मिले हैं। चोरी की घटना के बाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी। चोरी की वारदात के बाद बरामद सीसीटीवी में आए तस्वीर के आधार पर मुबारकपुर से नेपाली और उसके माता-पिता को गिरफ्तार किया गाय और सोनार को सोना खरीदने में पकड़ा गया है। फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *