काशीपुर। पुलिस ने अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार कर अपहृत लड़की को बरामद कर लिया है। गुरुचरण सिंह पुत्र बु( सिंह निवासी ग्राम केसरी गणेशपुर थाना कुंडा ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री को ग्राम कुंडा निवासी सुखदेव सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र गुरदीप सिंह अपहरण कर ले गया है। तहरीर के आधार पर धारा 363 आईपीसी के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर एवं क्षेत्राधिकारी काशीपुर के नेतृत्व में अपहृत लड़की की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा अभियुक्त सुखदेव सिंह को कालागढ़ जिला बिजनौर स्थित ग्राम चंपतपुर चकला गंगापार से गिरफ्तार करते हुए लड़की को उसके चंगुल से बरामद कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक उक्त मुकदमे में धारा 366 आईपीसी एवं पाक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई है। अभियुक्त को रिमांड हेतु न्यायालय भेजा जा रहा है तथा लड़की को मेडिकल के उपरांत परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। टीम में उप निरीक्षक मनोहर चंद, उप निरीक्षक कौशल भाकुनी, कां. 575 त्रिलोक सिंह, महिला कां सहाना परवीन शामिल थे।