
कुंडा। नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान के तहत पुलिस ने उत्तर प्रदेश सीमा से लगते हुए ग्राम बाबर खेड़ा में ग्राम प्रधान व संभ्रांत व्यक्तियों की सहायता से मीटिंग आयोजित की गई । जिसमें पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार , प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक विभव सैनी व थाना कुंडा के पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा व गांव के संभ्रांत व्यक्तियों, युवाओं ,बच्चों व अभिभावकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक मे युवाओं को नशे के दूरगामी दुषप्रभावों, समाज में नशे के फैलने के कारणों व नशे से बचने के उपायों के बारे में बताया गया। मीटिंग में प्रतिभाग कर रहे सभी व्यक्तियों द्वारा नशे को दूर भगाने में सहायता का आश्वासन दिया व सभी ग्रामवासियों ने पुलिस द्वारा किए गए नशे के विरुद्ध जन जागरूकता कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।