काशीपुर। आईटीआई थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ अभद्रता करने व धक्का-मुक्की करने के आरोप में पुलिस ने 13 नामजद समेत 50-60 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है।
आईटीआई थाने में तैनात एसआई प्रकाशराम विश्वकर्मा ने तहरीर सौंपकर बताया कि वह 9 मार्च को शांति व्यवस्था ड्यूटी के लिए खड़कपुर देवीपुरा में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान खड़कपुर देवीपुरा में मृतक नरेश पुत्र चंद्रपाल के परिजन व अन्य लोग अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हाईवे बाधित करने की बात कर मुख्य मार्ग की तरफ जाने लगे। जिसको उन्होंने टीम के साथ रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान भीड़ में से किसी व्यक्ति ने एक पत्थर मारा, जो कि महिला काॅन्स्टेबल रश्मि दुबे के पैर में लगा। जिससे वह घायल हो गई, जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उनको वहां से हटा दिया और शव का अंतिम संस्कार घाट पर ले जाकर करवाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मिथिलेश, अनीता, देवा, चंद्रपाल पुत्रगण जसवंत, रिंकू पुत्र दीप चंद्र, अशोक, दिनेश पुत्र राजकुमार, यशपाल पुत्र नरपत, धर्मेंद्र उर्फ काला पुत्र रामस्वरूप, मोहन, विशाल पुत्र मदन, तोता पुत्र गप्पी व 40-50 अन्य लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा व पुलिस टीम के साथ गाली गलौज करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं मृतक नरेश के पिता की तहरीर पर पांच के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था, जिनमें पुलिस ने एक नामजद आरोपी गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चार नामजद आरोपी अभी भी फरार हैं। थानाध्यक्ष एके सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।