पुलिस की यूनिफर्म पहन लोगों को ठगने वाला फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर गिरफ्तार

Spread the love


पटियाला । पंजाब के पटियाला के डीएसपी देहाती हलका सनौर सुखमिंदर सिंह चौहान के दिशा-निर्देशों पर थाना सनौर के इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर अमृत वीर सिंह के नेतृत्व में बगीचा सिंह ने पुलिस पार्टी सहित एक फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर को वर्दी और कार सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। आधिकारियों ने बताया कि मनप्रीत सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी रणजीत नगर, भादसों रोड, थाना त्रिपड़ी, पटियाला जो कि पंजाब पुलिस में भर्ती हुए बिना लोगों को कहता था कि वह इंस्पेक्टर है।
अक्सर ही वह अपनी कार में पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी रखकर पटियाला और आस-पास के इलाकों में घूमता रहता था और भोले-भाले लोगों को अपने आप को पुलिस इंस्पेक्टर बताकर ठगीया भी मारता था। पुलिस जब नाकाबंदी करके सड़कों पर मौजूद थी तो एक मुखबिर की सूचना पर मनप्रीत सिंह को काबू कर लिया गया। आधिकारियों ने बताया कि उक्त व्यक्ति पंजाब पुलिस के स्टीकर लगी कार में सवार होकर बलवेड़ा साइड से पटियाला को आ रहा था। मुख्य अफसर थाना ने मौके पर पहुंच कर नाकाबंदी दौरान आरोपी मनप्रीत सिंह को काबू करके उससे पुलिस इंस्पेक्टर का फर्जी आईडीकार्ड, पुलिस इंस्पेक्टर की कम्पलीट वर्दी और कार बरामद करवाई। पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज करके आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello