रामपुुुर। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में जम्मू के गांधीनगर इलाके से एक शख्स को पुलिस की एसओजी विंग ने गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह यूपी के रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र के गांव मुतियापुरा निवासी अनस पुत्र सलीम है। यह व्यक्ति पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में था। जासूसी करते हुए उसने शहर के कई धार्मिक स्थलों, संवेदनशील प्रतिष्ठानों की वीडियो बनाकर पाकिस्तान भेजी हैं। पूछताछ कर यह जानने की कोशिश है कि इस काम में कोई और उसका सहयोगी तो नहीं है। मालूम किया जाएगा कि वह कब से और किन-किन प्रतिष्ठानों के बारे में पाकिस्तान को सूचनाएं भेज चुका है। ज्ञात हो कि पाकिस्तान के इशारे पर जम्मू में बड़ी वारदात की साजिश पिछले कुछ समय से रची जा रही है। इसके तहत आतंकी जम्मू में अपना बेस बनाने के लिए प्रयासरत हैं। कई आतंकी पिछले कुछ दिनों में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। हमले की साजिशें विफल करते हुए आईईडी भी पकड़ी गई है।