गदरपुर। वाहन को मुख्य बाजार में सड़क के किनारे उल्टा सीधा खड़ा कर दिया तो अब रिकवरी वैन से पुलिस एवं सीपीयू द्वारा वााहन को थाने में जमा कर जुर्माना भरने पर ही छोड़ा जाएगा। नगर में आये दिन लग रहे जाम तथा लोगों द्वारा सड़क के किनारे उल्टा सीघा वाहन को खड़ा कर खरीदारी करने चले जाना आम बात हो गयी है। जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। वहीं चुनाव दौर एवं कोराना काल के चलते पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है। यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस और सीपीयू टीम ने अभियान की शुरूआत की है। पुलिस और सीपीयू की टीम ने मुख्य बाजार में चेकिंग अभियान चलाया तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र से लोगों को यातायात व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की, संयुक्त टीम ने थाने के पास बेतरतीब खड़ी कार संख्या यूके 07 डीके- 4348 को रिकवरी वैन की मदद से उठवा कर थाने में खड़ा कराया। टीम ने 8 वाहनों के चस्पा और 6 वाहनों के ई-चालान किये। पुलिस की कार्रवाई से बेतरतीब वाहन खड़े करने वाले चालकों में हड़कंप मच गया। टीम ने जनता से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील की। इस दौरान टीम में एसआई प्रकाश चंद्र भट्ट, सुनील सुतेडी, सिपाही कैलाश चंद, संजीव कुमार, विमल कुमार, इमरान खान आदि शामिल थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।