Aaj Ki Kiran

पुलिस आते देख शराब तस्कर ने गंडक नदी में लगाई छलांग, रेस्क्यू में पकड़ा गया

Spread the love

गोपालगंज। गोपालगंज जिले में एक शराब तस्‍कर ने जब पुलिस को आते देखा तो उसने 60 फीट की ऊंचाई से गंडक नदी में छलांग लगा दी। यह देखते हुए पुलिस ने उसे बचाने के लिए रेस्‍क्‍यू अभियान चलाया। करीब 5 घंटे तक बचाव कार्य चलाने के बाद तस्‍कर को बचाया जा सका। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, गोपालगंज में पुलिस से बचने के लिए एक शराब तस्‍कर ने 60 फीट ऊंचे डुमरिया पुल से गंडक नदी में छलांग लगा दी। घटना महम्मदपुर थाना क्षेत्र के एनएच-27 पर डुमरिया पुल की है। पुलिस ने तकरीबन 5 घंटे तक रेस्क्सू ऑपरेशन चलाकर तस्कर की जान बचा ली। गिरफ्तार शराब तस्कर को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके बाद उससे पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी शराब तस्कर की पहचान पूर्वी चंपारण के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदाहा गांव निवासी मोहन सोनी के रूप में की गई है।
महम्मदपुर थाना क्षेत्र के सब इंस्पेक्टर अरविंद सिंह ने बताया कि पुलिस वाहन गश्ती में निकली थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि यूपी से एक कार में भारी मात्रा में विदेशी शराब लेकर तस्कर पूर्वी चंपारण जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने कार सवार शराब तस्कर का पीछा करना शुरू कर दिया। इस दौरान डुमरिया पुल पर दोनों तरफ से पुलिस ने शराब तस्कर की कार को घेर लिया। पुलिस को देख शराब तस्कर ने पकड़े जाने के डर से डुमरिया पुल से ही गंडक नदी में छलांग लगा दी।
गंडक नदी में पानी अधिक था, लिहाजा शराब तस्कर नदी की तेज धार में बहने लगा। पुलिस ने तुंरत स्थानीय गोताखोरों की मदद ली और नदी में डूब रहे शराब तस्कर को बचाने के लिए रेस्क्यू शुरू कर दिया। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद शराब तस्कर मोहन सोनी को गंडक नदी से बाहर निकाला गया। पुल से नदी में छलांग लगाने के कारण मोहन को चोट लगी थी। यह देखते हुए पुलिस ने उसे ईलाज के लिए सदर अस्‍पताल में भर्ती कराया था। पुलिस के मुताबिक, कार से 198 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है। इस मामले में उत्पाद कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *