मेरठ। दंपत्ति से पुलिसकर्मी बन लाखों की ज्वेलरी ठग ले उड़े। स्कूटी सवार दंपत्ति को हेलमेट चेकिंग के नाम पर रोका फिर लूट के बढ़ते मामलों का हवाला देकर महिला के गहने उतरवाए। फिर बातों ही बातों में गहनों की अदला-बदली कर ली और महिला को नकली ज्वेलरी थमाकर फरार हो गए।
मयूर विहार निवासी नरेश चंद जैन पत्नी मधु जैन के साथ शुक्रवार सुबह मंदिर जा रहे थे। रास्ते मे बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें रोक लिया। हेलमेट नहीं लगाने पर टोकते हुए ड्राइविंग लाइसेंस मांगा। खुद को पुलिसकर्मी बताया और पुलिस का आई कार्ड दिखाया। इसके बाद, नरेश जैन को दूसरे व्यक्ति के पास यह कहते हुए भेज दिया कि वह उनके अधिकारी हैं और उनसे जाकर बात करें। इस बीच उनकी पत्नी को बातों में उलझा आए दिन होने वाली लूट का हवाला देते हुए गले की चेन और हाथों के कड़े निकाल कर रखने को कहा। बातों-बातों में ज्वेलरी बदल ली और दंपत्ति की स्कूटी की चाबी निकालकर आरोपी फरार हो गए। मधु जैन ने बताया कि ज्वेलरी की कीमत लगभग 3 लाख है।