Aaj Ki Kiran

पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर इरफान ने किया काशीपुर का नाम रोशन

Spread the love



काशीपुर। उत्तराखण्ड स्टेट वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग में काशीपुर के इरफान अली चैंपियन रहे। उनकी इस उपलब्धि पर वरिष्ठ अधिवक्ता अमरीश अग्रवाल, प्रभजोत कालरा, प्रकाश व राहुल भल्ला समेत क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई दी है। रविवार को रूद्रपुर में उत्तराखण्ड वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन की ओर से उत्तरखण्ड स्टेट वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप और पावर प्लस स्टेªंथ गेम्स प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में देहरादून, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर से कुल 200 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, उत्तराखण्ड ओलंपिक संघ के सचिव डा. डीके सिंह, तरविंदर सिंह मारवाह ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता में महिला वर्ग में प्रिया पांडेय, पूजा, शीतल, ललिता, तनुजा जबकि पुरूष वर्ग में विवेक पांडेय, )षभ काला व काशीपुर के इरफान अली चैंपियन रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *