जबलपुर । बेलखेड़ा थाना अंतर्गत सहजपुर मंडी में अपनी उपज बेचकर घर लौट रहे किसान को तीन लोगों ने बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा. किसान की चीखें सुनकरस्थानीय लोगों ने किसान के बेटों को खबर दी. मौके पर पहुंचे बेटों को देख आरोपी किसान को जान से मारने की धमकी देते हुये भाग निकले. वहीं मौके पर पहुंची डायल १०० से घायलकिसान को मेडिकल अस्पताल पहंचाया गया. डाक्टरों ने बताया कि घायल के दोनों पैर में गंभीर चोट आईं हैं, दोनों पैरों में प्लास्टर लगाया गया है। बेलखेड़ा पुलिस आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है, आरोपी फरार हैं.
बेलखेड़ा पुलिस थाने प्राप्त जनकारी के अनुसार ५० वर्षीय किसान बख्तु सिंह मटर बेचने सहजपुर मंडी गए
थे। मंडी से मटर बेचने के बाद वह अपने ट्रैक्टर से घर लौट रहे थे। गांव पहुंचने से पहले लम्हेटा के पास ट्रैक्टर
खड़ाकर सड़क किनारे रुके हुए थे, तभी लम्हेटा निवासी दीपक पटेल, जित्तु पटेल और उसके पिता वहां पहुंच गए। तीनों पुराने विवाद को लेकर झगड़ा करने लगे। बख्तु सिंह के विरोध करने पर तीनों एक राय होकर उसे खेत में बने एक कमरे में लेकर गए और कमरा बंद कर लाठियों से पीटने लगे। आरोपियों ने लाठियों से हमला कर बख्तु सिंह के दोनों पैर तोड़ दिए। पुलिस का कहना है कि घायल के बयान दर्ज करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।