काशीपुर। रामनगर रोड स्थित महानगर किसान कांग्रेस कार्यालय में पूर्व मेयर प्रत्याशी एवं पीसीसी सदस्य श्रीमती मुक्ता सिंह का जन्मदिन केक काटकर धूमधाम से मनाते हुए उनकी लम्बी आयु की कामना की गई। इस अवसर हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, चन्द्रभूषण डोभाल, अरुण चौहान, संजय चतुर्वेदी, आशीष अरोरा बाॅबी, गौतम मेहरोत्रा, पं. बाबू रामशर्मा, अनुराग कुमार सिंह, प्रदीप जोशी, जितेंद्र सरस्वती, अलका पाल, मोहित चौधरी, इलियास माहिगीर, डाॅ. सतीश अरोरा,.अर्पित मेहरोत्रा, महानगर किसान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शशांक सिंह आदि तमाम कांग्रेसी व अन्य लोग थे। उधर, प्राचीन श्री गंगेबाबा मंदिर में आयोजित विशाल भण्डारे में पहुंच कर श्रीमती मुक्ता सिंह ने प्रभु दर्शन करने के उपरांत मंदिर के महंत श्रीश्री लखनदास जी का आशीर्वाद लिया और प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर एसपी प्रमोद कुमार, चौधरी विजेंद्र सिंह, वेद प्रकाश.विद्यार्थी, शशांक सिंह, हर्षित शर्मा, दीपू आदि समेत तमाम व्यक्ति थे।