काशीपुर। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की भारी जीत पर प्रफुल्लित होते हुए इस जीत को यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की जीत बताया उन्होंने कहा की सभी राज्यों में मोदी जी के नाम और काम को लेकर भाजपा कार्यकर्ता मैदान में उतरे थे। आक्रामक चुनाव कैंपेन के जरिए पीएम मोदी ने चुनावी मैदान में उतरकर सियासी फिजा को बदल दिया। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भी मोदी ही मुमकिन है, सेमीफाइनल का रूप अभी बाकी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू एक बार फिर चला है। आगामी होने वाले 2024 में लोकसभा चुनाव में भी चलेगा।