
काशीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक गोयल के नेतृत्व में गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
इस दौरान अभिषेक गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे विश्व में भारत का सम्मान बढ़ाया है। पीएम मोदी के जन्मदिवस व आज विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत हो रही है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना में 13,000 करोड़ रुपए का निवेश सरकार करेगी। और लार्थियों को टूल किट प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा, गुरविंदर सिंह चंडोक, आशीष गुप्ता, मोहन बिष्ट, ईश्वर चंद्र गुप्ता, बिपिन अरोरा, रवि प्रजापति, समर पाल चौधरी, अमित मित्तल, सुरेंद्र जीना, सुरेश सैनी, सचिन ठाकुर एवं कॉलेज के प्रधानाचार्य अजय कौशिक, सुभाष शर्मा, जिलाध्यक्ष शिक्षक संघ अजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।