अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा( मुरादाबाद )
ग्राम पंचायत पिलकपुर गुमानी निवासी विजेंद्र सिंह ने जिला अधिकारी को शिकायतीI पत्र देकर वर्ष 2020 और 21 मैं गांव में दर्शाए गए कार्यों की जांच कराए जाने की मांग की है । आरोप है कि बिना कार्य कि अधिकारियों की सांठगांठ से भुगतान भी दर्शाया गया है I बिना कार्य कराएं कागजों में कार्य दिखाकर ग्राम पंचायत खाते से भुगतान प्राप्त कर पंचायत को नुकसान पहुंचाया गया है । इस संबंध में 2 जुलाई 2021 वह 19 जुलाई 2021 शिकायती पत्र दिए गए लेकिन कोई जांच नहीं कराई गई इसके बाद 23 जुलाई को ब्लॉक के जेई ने ग्राम पंचायत में मौके पर पहुंचकर जांच की लेकिन अभी तक उन्होंने अपनी जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को नहीं इसके बाद 9 अगस्त 25 अगस्त को जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर निष्पक्ष रुप से जांच कराए जाने की मांग । मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की गई लेकिन पोर्टल पर अधिकारियों ने जांच कर पुष्टि होने की बात कही जो गलत है । विजेंद्र सिंह ने को शिकायती पत्र देकर जांच कराए जाने की मांग की है ।