Aaj Ki Kiran

पिता से फोन पर बात कर रहे पॉलिटेक्निक छात्र की चाकुओं से हत्या

Spread the love


-हत्या के कारणों का खुलासा नहीं, पुलिस कर रही है मामले की जांच
रोहतास। बिहार के रोहतास जिले के डिलिया गांव के पास एक पॉलिटेक्निक के छात्र की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या का कारण आपसी रंजिश हो सकती है। हालांकि अभी इस मामले में कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है। एसपी आशीष भारती पूरे मामले की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं तथा उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।
  बताया जाता है कि जयपुर गांव के रहने वाले मुकेश कुमार सिंह के 18 साल के पुत्र प्रिंस कुमार उर्फ बजरंगी की चाकू गोदकर हत्या की गई है। पढ़ाई लिखाई के सिलसिले में प्रिंस डेहरी के डिलिया स्थित करबला रोड में अपने ही मकान में रह रहा था। वह जेम्स पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट औरंगाबाद का छात्र था। प्रिंस घर में अकेला था उसकी मां मायके गई हुई थी तथा छोटा भाई भी मां के साथ ही गया हुआ था। वह अपने घर में अकेले लैपटॉप खोल कर पढ़ाई कर रहा था। इसी दौरान प्रिंस अपने पिता से मोबाइल पर बातें करने लगा। बताया जाता है कि बातचीत के दौरान ही घर में घुसकर अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
मृतक के पिता मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि उसके बेटे प्रिंस से फोन पर बातचीत हो रही थी। उसी दौरान अपराधियों ने घर में घुसकर उसके बेटे की निर्मम हत्या कर दी। अचानक बातचीत कर करते-करते शोर-शराबा की आवाज सुनाई देने लगी, प्रिंस ने बोला कि पापा कुछ लोगों ने हमला कर दिया है। तब तक प्रिंस के चिल्लाने की आवाज आने लगी और देखते ही देखते आवाज सन्नाटे में बदल गई। पिता को समझते देर नहीं लगी कि उसके पुत्र के साथ कुछ अनहोनी हुई है। उसने तुरंत फोन काटा और पड़ोसियों को फोन मिलाया, तो जानकारी हुई कि उसके बेटे प्रिंस घायल होकर छटपटा रहा है। प्रिंस के शरीर पर अपराधियों ने 17 बार चाकू का वार किये जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *