जबलपुर। हनुमानताल थाना अतंर्गत बाबाटोला काली मंदिर के पास गत ४ अक्टूबर को एक १७ साल की नाबालिग लड़की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामलें में पुलिस ने जांच का खुलासा कर दिया। लड़की के पिता ने ही उसका गला घोंटकर हत्या की थी, बताया गया है कि क्षेत्र के ही एक युवक से लड़की के अवैध संबंध थे। इस बात का पता चलने पर गुस्से में आग बबूला पिता ने गला घोंटकर बेटी की हत्या कर दी और बेटी द्वारा आत्महत्या करने की झूठी रिपोर्ट माँ द्वारा दर्ज कराई गई।
हनुमानताल थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि पंचनामा के दौरान मृतिका के गले में खरौंच के निशान एवं पीठ और पैर में मारपीट से आई चोट के निशान मिले थे, तभी से मामला संदिग्ध लग रहा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे गला दबाए जाने की पुष्टि हुई उसके बाद धारा ३०२ का प्रकरण दर्ज कर मामलें को जांच में लिया गया है। मृतिका के संदेही पिता विकास उर्पहृ बबलू चैधरी से सघन पूछताछ की गई जिसने बताया कि उसकी बेटी और देवेन्द्र चैधरी के बीच प्रेमसंबंध होने की बात पता चलने पर गुस्से में आकर बेटी के साथ मारपीट कर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और खिडकी से हाथ डालकर अंदर से दरवाजा लगाकर पत्नी को रिपोर्ट करने पुलिस थाने चला गया। पुलिस रिपोर्ट में यह बात दर्ज कराई कि रात में जब लड़की घर में सो रही थी तब उसका प्रेमी देवेन्द्र चैधरी ने उसके साथ रेप की कोशिश की और गला दबाया उसके बाद वह भाग गया। इसके बाद लड़की ने ग्लानिवश आत्महत्या कर ली। दरअसल पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि बेटी को आपत्तिजनक हालत में देखकर पिता ने उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।