पिता ने बेटी की अवैध तमंचे से गोली मारकर की हत्या

Spread the love


– प्रेमी व पिता को पुलिस ने भेजा जेल
बांदा। पुलिस अधीक्षक अभिनदंन के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा व बबेरु क्षेत्राधिकारी सत्यप्रकाश शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में आज शुक्रवार को  थाना कमासिन पुलिस द्वारा थाना कमासिन क्षेत्र के ग्राम खटान में हुई नाबालिग लड़की की हत्या का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।  दिनांक 28 जून को थाना कमासिन पर सूचना मिली कि ग्राम खटान में एक नाबालिग लड़की का शव उसके ही घर में बरामद हुआ है । सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे पुलिस बल द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। तथा मृतिका के पिता की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया था । पोस्टमार्टम रिपोर्ट से गोली मारकर हत्या की पुष्टि हुई थी। पुलिस द्वारा की जा रही विवेचना के क्रम में सीडीआर और सर्विलांस की मदद् से ज्ञात हुआ कि ग्राम बीरा थाना कमासिन का निवासी बृजेश प्रजापति मृतिका लड़की के साथ एक ही कॉलेज में पढ़ता था। तथा मृतिका के छोटे भाई बहनों को ट्यूशन पढ़ाने घर आता था, इसी दौरान दोनों में प्रेम संबंध हो गया। दिनांक 28 जून को बृजेश मृतिका से मिलने उसके घर आया था। उसी दौरान दोनों को संबंध बनाते हुए परिजनों ने संदिग्ध अवस्था में देख लिया था। पिता को संदिग्ध मानते हुए गहराई से पूछताछ की गई तो पिता द्वारा स्वीकार किया गया कि, उसने ही क्रोध में आकर अवैध तमंचे से गोली मारकर अपनी बेटी की हत्या कर दिया था। अभियुक्त पिता की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा व खोखा कारतूस बरामद कर लिया गया है। औऱ दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में कमासिन थानाध्यक्ष  उमेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक ईश्वरचन्द्र, कांस्टेबल महेश कुमार, उत्तम कुमार, हिमांशु सिंह,अमन कुमार महिला कांस्टेबल रमा देवी,निशा कुमारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello