पिता द्वारा सिर में ईंट मारने से बच्ची की मौत
काशीपुर। मानसिक रूप से अस्वस्थ पिता ने अपनी ही 5 वर्षीय पुत्री के सिर में ईंट मार दी, जिससे गंभीर रूप से घायल हुई बच्ची की उपचार के दौरान मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार रामनगर रोड स्थित हनुमान कालोनी निवासी नन्हें की रविवार की दोपहर करीब ढाई बजे किसी बात की लेकर अपनी 5 वर्षीय पुत्री योगिता से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसमंे पिता नन्हें को गुस्सा आ गया और उसने अपनी पुत्री के सिर पर ईंट मार दी। ईंट लगने सेे योगिता गंभीर रूप से घायल हो गयी। बच्ची को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उपचार के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया तथा बच्ची के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।