पिटकुल के प्रबंध निदेशक ने कुमाऊँ में निर्माणाधीन विद्युत परियोजनाओं का निरीक्षण किया

काशीपुर। उत्तराखंड सरकार के चार साल वे मिसाल के संकल्प को साकार करने परिपेक्ष्य में पिटकुल के प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी ने पिछले तीन दिनों में कुमाऊँ में निर्माणाधीन परियोजनाओं 132केवी धौलाखेड़ा, 132 केवी विद्युत उपेंद्र खटीमा,132केवी विद्युत उपेंद्र लोहाघाट का निरीक्षण किया।
विद्युत उपकेन्द्र हेतु ट्रांसफार्मरस की शीघ्र अपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु एलडिको सितारगंज में स्थित ट्रांसफार्मर निर्माता में निर्माणाधीन ट्रांसफार्मर का निरीक्षण कर शीघ्र ट्रांसफार्मरस उपलब्ध कराने के सन्दर्भ में कंपनी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान श्री ध्यानी ने पिटकुल एवं कंपनी अधिकारियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी के विकल्प रहित संकल्प एवं चार साल बेमिसाल में पिटकुल की अहम भूमिका सुनिश्चित करने एवं कम से कम चार विद्युत उपकेंद्र का लोकार्पण ससमय मुख्यमंत्री धामी द्वारा मार्च 2026 में करने का संकल्प लिया है। श्री ध्यानी ने मुख्यमंत्री धामी के महिला सशक्तीकरण एवं वोकल फॉर लोकल नीति के अन्तर्गत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देकर आत्मनिर्भर बनाने के नीति के अन्तर्गत अन्य संस्थाओं के साथ-साथ पिटकुल द्वारा सीएसआर के अन्तर्गत दिये गये सहयोग से यूकोस्ट देहरादून के माध्यम से खर्ककार्की चंपावत में निर्मित महिला सशक्तीकरण प्रोद्यौगिकी केन्द्र का भ्रमण भी किया। इस सेंटर में महिलाओं को स्थानीय उत्पादों यथा मंडुवा से मिलेट्स, बुरांश, माल्टा से जूस, मंदिरों में चढ़ाये गये फूलों के साथ ताजे फूलों को मिलाकर धूप एवं सुगंधित तेल इत्यादि बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। श्री ध्यानी ने कहा कि चम्पावत का महिला सशक्तिकरण प्रोद्योगिकी केन्द्र उत्तराखंड राज्य का रोल माडल बनेगा। इसके बाद चम्पावत से प्रस्थान करते हुए निर्माणाधीन 132केवी केंद्र खटीमा का निरीक्षण किया। प्रबन्ध निदेशक द्वारा देहरादून लौटते समय बहादराबाद हरिद्वार में प्रस्तावित 132 केवी बिजलीघर की प्रस्तावित भूमि का भी निरीक्षण किया तथा इस सम्बन्ध में अधीक्षण अभियंता एके सिंह व सम्बन्धित अधिकारियों को ज़िलाधिकारी रूड़की से सम्पर्क स्थापित कर भूमि आबंटित कराने व अधिग्रहण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कुमाऊ भ्रमण में मुख्य अभियंता हितेन्दर ह्यांकी, पंकज चौहान, अधीक्षण अभियंता ललित बिष्ट, प्रज्ज्वल भास्कर, महेश रावत, अधिशासी अभियंता राकेश बिजल्वाण, संदीप कौशिक, रणवीर सिंह, राजेश चौबे, हरेन्द्र नेगी आदि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्य अभियंता हितेंद्र सिंह ह्ययांकि, पंकज चौहान, अधीक्षण अभियंता ललित मोहन बिष्ट, प्रज्ज्वल भास्कर, महेश रावत, अधिशासी अभियंता मोहम्मद शावेज, राकेश बिजलवाण, हरेंद्र नेगी, संदीप कौशिक, रणवीर सिंह, राजेश चौबे एवं अन्य अधिकारीगण उपलब्ध रहे।
