Aaj Ki Kiran

पिछले कई दिनों से चले आ रहे विवाद को महापौर ने  खुद मौके पर पहुंच सर्व सम्मति से समाप्त कराया

Spread the love

पिछले कई दिनों से चले आ रहे विवाद को महापौर ने  खुद मौके पर पहुंच सर्व सम्मति से समाप्त कराया

पिछले कई दिनों से चले आ रहे विवाद को महापौर ने  खुद मौके पर पहुंच सर्व सम्मति से समाप्त कराया
पिछले कई दिनों से चले आ रहे विवाद को महापौर ने  खुद मौके पर पहुंच सर्व सम्मति से समाप्त कराया

काशीपुर। वार्ड संख्या 13 में नाली व सड़क निर्माण को लेकर पिछले कई दिनों से चले आ रहे विवाद को महापौर दीपक बाली ने आखिरकार खुद मौके पर पहुंचकर सर्व सम्मति से समाप्त करा दिया। उल्लेखनीय है कि वार्ड संख्या 13 में सड़क के साथ नाली निर्माण को लेकर विवाद चल रहा था जिसे लेकर वार्ड के लोग दो गुटों में बंट गए थे। एक गुटने ने पार्षद और उनके पति पर भी नाली न बनने देने के आरोप लगाए थे। इस पक्ष का कहना था कि जिस क्षेत्र में सड़क बन रही है वहां जल निकासी हेतु नाली भी बनाई जाए ताकि घरों के साथ-साथ बरसात के पानी की भी निकासी हो सके क्योंकि जल निकास न होने के कारण उनके घरों के आसपास पानी भरा रहता है जिससे बच्चे स्कूल तक नहीं जा पाते। वही दूसरे पक्ष का कहना था कि बन रही नालियों का ढलान ठीक नहीं है जिस कारण पानी की निकासी नहीं हो पाएगी। वार्ड वासियों का एक गुट जो नाली निर्माण चाहता था वह नगर निगम अधिकारियों से भी मिला और खुद नगर आयुक्त ने भी मौके पर पहुंचकर ठेकेदार को नाली निर्माण करने के आदेश दिए थे लेकिन लोगों का कहना था कि इसके बावजूद कुछ नहीं हुआ और कई दिन पूर्व अनेक स्त्री पुरुष नगर निगम पहुंचकर धरने पर बैठ गए थे जिन्होंने कहा था कि अब उन्हें महापौर दीपक बाली पर ही भरोसा है कि वह इस समस्या का समाधान करेगें। महापौर श्री बाली समस्या को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम अधिकारियों के साथ वार्ड नंबर 13 में पहुंचे और उन्होंने पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया और लोगों को समझाया कि बन रही नालियों से जल निकासी नहीं होगी ऐसा नहीं है बल्कि हमें देखना होगा की पानी की निकासी क्यों नहीं हो रही है और आखिर में जिस पॉइंट पर पानी पहुंचता है उस जगह की सफाई करनी होगी। शहर में दूसरे स्थानो ंपर भी ऐसी समस्या थी लेकिन आखिर में पानी जिस पॉइंट पर पहुंच कर रुक रहा था वहां की सफाई करने से पानी को निकलने का रास्ता मिल गया और जल निकासी सुचारू हो गई ठीक ऐसा ही यहां भी है। महापौर ने कहा कि नालियों पर जिन लोगों ने स्लेप डाल रखी है उन्हें बीच-बीच में नाली की सफाई हेतु भी जगह छोड़नी होगी ताकि सफाई नियमित रूप से होती रहे और पानी का निकास भी न रुके। उन्होंने अतिक्रमण हटाकर इस क्षेत्र में एक बड़ा नाला बनाए जाने की भी बात कही ताकि नालियों का पानी सुगमता के साथ निकल सके जिस पर सभी लोगों ने सहमति जता दी और विरोध समाप्त हो गया। अब नाली के साथ-साथ इस क्षेत्र में सड़क भी बन रही है और शीघ्र ही एक नाले का भी निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर वार्ड संख्या 13 की पार्षद गुंजन प्रजापति उनके पति एवं पूर्व पार्षद देव प्रजापति डॉक्टर अरविंद शर्मा नगर निगम के कार्यालय अधीक्षक विकास शर्मा अवर अभियंता राजू कुमार सहायक अभियंता मदन कुमार सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट व विजेंद्र पाल, हेमंत, बृजेश शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, मनोज कुमार, अशोक, नरेंद्र कुमार, राजेश सिंह, स्नेहलता, विमला देवी, संतोष देवी, सीमा रानी, रजनी चौहान, कमलेश, ममता, इंदु चौहान, रेखा, पूनम रानी, सोनिया अरोरा सहित वार्ड के दर्जनों स्त्री पुरुष मौजूद रहे और उन सभी ने विवाद समाप्त कराए जाने पर महापौर का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *