Aaj Ki Kiran

पिचकारी व रंग-गुलाल की दुकानें सजीं

Spread the love

मंहगाई की मार के बीच होली का उत्साह चरम पर

काशीपुर। हिन्दुओं का प्रमुख त्यौहार होली इस बार 17 व 18 मार्च को मनाया जाएगा। त्योहार की खुशियां अभी से दिखने लगी है। मुख्य बाजार के साथ ही पार्क रोड, रतन रोड, महाराणा प्रताप चौक समेत अन्य स्थानों पर पिचकारी व रंग-गुलाल की दुकानें सज गई हैं। हालांकि, 100 से 200 रुपए तक की पिचकारी लोगों की पसंद हैं। इस बार प्रेशर टैंक, बैग वाली पिचकारी, पब जी, बार्बी वाली, इंडियम आर्मी पिचकारी, मशीनगन, वाटर गन के साथ साथ बच्चों की डोरेमन, पोकेमन, छोटा भीम व गणेशा वाली पिचकारी के साथ साथ अनेक तरह के रंगों के स्प्रे, पिचकारी, कलर बम, कलर चटाई बम्ब, जिओ कलर स्प्रे, मैजिक बलून, कोयल, भूत, बड़ा चश्मा, हाइट, मारवाड़ी टोपी दिखाई दे रही हैं। बच्चों के लिए ख़ास तौर पर निंजा हथौड़ी, मोटू-पतलू वाली पिचकारी बाजार में है जोकि बाजार में खासी पसंद आ रही है। जहाँ लोग होली के रंगों की खरीददारी में जुटे हैं तो वहीं लोग केमिकल रंगों से परहेज कर हर्बल गुलाल और खासतौर पर मुर्गाछाप ब्रांड का गुलाल ले रहे हैं। होली के रंगों में संभावित हानिकारक केमिकल्स से त्वचा की समस्याएं होने से स्वास्थ्य को बहुत बड़ा खतरा होता है। डॉक्टरों ने केमिकल रंगों से बचने की हिदायत दी है। वहीं दुकानदारों के मुताबिक़ केमिकल रंग सस्ते होने होने के चलते खूब बिक रहे हैं। महँगाई का असर बाजार में साफ़ देखा जा रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *