पार्सल गाड़ी में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Spread the love

-रिफाइनरी से पहुंची दमकल की गाडियों ने आग पर पाया काबू

मथुरा । रिफाइनरी क्षेत्र में दिल्ली आगरा हाइवे पर उस समय भगदड़ मच गई। जब सेफ एक्सप्रेस कंपनी की पर्सलों से भारी हुई डाक पार्सल गाड़ी में अचानक से आग लग गई। गाड़ी में धुएं के साथ तेज लपटें निकलने लगीं। गाड़ी के ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी को रोका और कूदकर अपनी जान बचाई। थाना रिफाइनरी नजदीक होने की वजह से पुलिसकर्मियों को सूचना दी गई थी। थाना रिफाइनरी पुलिस ने देर न करते हुए तत्काल ही रिफाइनरी से फायर बिग्रेड की गाडिय़ों को बुला लिया। दमकल ने आग पर काबू पाया, जब तक आग पर काबू पाया तब तक गाड़ी का इंजन पूरी तरह से जलकर खत्म हो गया था। वहीं गाड़ी में भरे पर्सलों को देखा तो आग उनमे में भी लग चुकी थी। पुलिस कर्मियों की सहायता से ड्राइवर ने गाड़ी की सील तोड़ कर गाड़ी में से पर्सलों को सुरक्षित निकाला। फायर बिग्रेड के द्वारा पानी व आग बुझाने वाला पाउडर छिड़काव कर आग पर काबू पाया। गाड़ी में आग लगने की वजह से इंजन की शार्ट सर्किट बताई जा रही है। वहीं रास्ते पर वाहन और देखने वालों की भीड लग गई। पुलिस ने सूझबूझ से हाइवे से वाहनों को निकाला। वाहनों को निकला ड्राइवर द्वारा बताया गया कि गाड़ी इंदौर से विभिन्न कम्पनियों के पार्सल लेकर नोएडा जा रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello