पार्थ ने छह स्वर्ण पदक जीत कर हरिद्वार का नाम रोशन किया
हरिद्वार। पांचवें उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन गेम्स की तैराकी प्रतियोगिता में पार्थ ने छह स्वर्ण पदक जीते। इस उपलब्धि पर उन्हें उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा गया। कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत ने पार्थ को पुरस्कार और इलेक्ट्रिक बाइक देकर सम्मानित किया। पीएसी के उप सेनानायक सुरजीत सिंह पंवार ने पार्थ को सम्मानित किया।