काशीपुर। बहुजन समाज पार्टी के द्वारा आज यहां पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी के संस्थापक काशीराम का 15 मार्च को जन्मदिन मनाने के लिए चर्चा हुई। साथ ही सभी कार्यकर्ताओं से जन्मदिन जोर शोर से अपील की। पदाधिकारियों ने कहा कि युवाओं को पार्टी से जोड़ने का जो काम चल रहा है उसके तहत घर घर ज्यादा से ज्यादा पार्टी के सदस्य बनायें। बैठक में राजेश कुमार गौतम, अध्यक्ष लेखराज गौतम, पूर्व चेयरमैन शमशुद्दीन, महानगर अध्यक्ष डाॅ. एमए राहुल, विनोद कुमार गौतम, विजयपाल जाटव, रामअवतार मौर्य, खूब सिंह, अरविंद राणा, सलीम अंसारी, कृष्ण कुमार, राजीव कुमार, राजेंद्र कुमार, गौरव जाटव, आफताब, आलम कमर, अब्बास आदि मौजूद थे।