भोपाल। राजधानी में एक डॉक्टर की पार्टी मे डांस करते समय सीनियर डॉक्टर सीएस जैन (67) को हार्ट अटैक आ जाने से मौत हो जाने का वीडीयो सामने आया है, अचानक आये हार्ट अटैक से डॉक्टर डांस करते समय जमीन पर गिर गए। घटना के समय होटल में 50 डॉक्टर मौजूद थे, हालांकि साथी डॉक्टरो ने उन्हें बचाने का काफी प्रयास किया और पास के ही एक अस्पताल में लेकर पहुचें लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। जानकारी के अनुसार घटना रविवार देर शाम होटल जहांनुमा की है, जिसका वीडियो अब सामने आया है। होटल में डॉक्टरों ने गेट-टुगेदर किया था। इसमें शहर के कई नामी विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद थे। सोशल मीडीया मे वायरल हुए वीडियो में नजर आ रहा है कि डॉ. सीएस जैन अपने साथी डॉक्टरो के साथ गाने पर डांस कर रहे थे, अचानक उन्हे हार्ट अटैक आने से वो रुके और लड़खड़ाकर जमीन पर गिर गए।