काशीपुर। पुलिस ने यूपी के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर हॉस्पिटल की पार्किंग से चोरी की गई बाइक बरामद कर ली है।
कुण्डा थाना अध्यक्ष दिनेश फर्त्याल ने बताया कि गाम मेवला धारू, पोस्ट मेला, थाना टांडा जिला रामपुर यूपी निवासी इकरार अली पुत्र दरिया हुसैन ने बीती 15 दिसम्बर को थाना कुण्डा में सूचना देते हुए बताया कि वह अपाची बाइक संख्या यूके 18 जी-8219 से अपने परिचित मरीज को देखने मण्डी चौकी के निकट स्थित नवजीवन हॉस्पिटल आया था और बाइक हॉस्पिटल के बाहर पार्किंग में खड़ी की थी करीब घंटे भर बाद देखा तो बाइक वहां नहीं थी। पुलिस ने धारा 397 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर बाइक चोर की तलाश हेतु दो टीमों का गठन किया। टीमों द्वारा तमाम जगह सीसीटीवी फुटेज चेक किये तो दो युवक बाइक ले जाते दिखे। कार्यवाही को आगे बढ़ाती पुलिस ने शुक्रवार सायं मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर हॉस्पिटल के आगे कुद्ईयोवाला तिराहा पर चैकिंग के दौरान चोरी की उक्त बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त गागन की मिलक पंडित नगला थाना कटघर मुरादाबाद निवासी विपिन कुमार पुत्र रामकुमार और ग्राम नागपुर थाना कुंदरकी मुरादाबाद निवासी मनोज कुमार पुत्र पतराम सिंह हैं। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया विपिन आदतन अपराधी है। उसके विरू( मुरादाबाद व रामपुर जिले में लूट, चेन स्नेचिंग व गैंगस्टर एक्ट के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में कुण्डा थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल उपनिरीक्षक मनोहर चन्द्र, कांस्टेबल हरीश प्रसाद, नरेश चौहान व त्रिलोक सिंह थे।