Aaj Ki Kiran

पाकिस्तान में दो सिख भाईयों की हत्या के विरोध में सिख संगत ज्ञापन सौंपा

Spread the love



काशीपुर। पाकिस्तान में दो सिख भाईयों की नृशंस हत्या किये जाने से देशभर के सिख समाज में भारी रोष व्याप्त है। इसी क्रम में आज गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा एवं समस्त सिख समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी अभय प्रताप को सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया कि पाकिस्तान सरकार के राजदूत को बुलाकर इस मामले में अपना कड़ा विरोध दर्ज कराने के साथ ही पाकिस्तान में सिखों की हत्या जैसी जघन्य वारदातें रोकने हेतु सख्त से सख्त कदम उठाये जायें और अपराधियों को पकड़ कर फांसी की सजा दी जाये। ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके। ज्ञापन देने वालों में सुखविंदर सिंह, जसपाल सिंह चड्डा, जगजीत सिंह कोहली, गुरविंदर सिंह चण्डोक, हरजीत सिंह, सतपाल सिंह, डा. अजायब सिंह नागरा, मुखबैन सिंह, गुरबख्श सिंह बग्गा, सर्वजीत सिंह, परमजीत सिंह, टिंका, निशान सिंह, जसवीर सिहं, संतोख सिंह आदि मुख्य थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *